रायपुर : एक स्कूल के प्रभारी ने गरीब छात्रों से पांच-पांच सौ रुपए वसूले। इसकी शिकायत करने पर भी जिला शिक्षा अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। मामले की शिकायत महिला आयोग में पहुंची। आयोग ने अगली सुनवाई में जिला शिक्षा अधिकारी को उपस्थित होकर जवाब देने कहा है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने बताया कि एक मामले में आवेदक ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रबंधक की शय पर प्राचार्य द्वारा छात्रों से वसूली की गई है।
आयोग ने पांच सौ रुपये वसूली के दोषी के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में स्कूल प्रबंधक से पूछा। जिस पर अनावेदक ने कहा कि रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दिया है और डीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रभारी प्राचार्य को छात्रों का पैसा वापस करने निर्देशित किया है। आयोग द्वारा पूछे जाने पर अनावेदक ने स्वीकार किया कि हाई स्कूल के प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए थी, जो अब तक नहीं की गई है।
आयोग ने पाया कि प्रकरण भ्रष्टाचार का है, इसलिए अगली सुनवाई में जिला शिक्षा अधिकारी को आने का आदेश दिया गया है, ताकि निराकरण किया जा सके। एक अन्य प्रकरण में मकान के हिस्सेदारों से कहा गया कि किसी जिम्मेदार की मौजूदगी में संपत्ति को बीच से लाइन खींचकर फोटो के साथ 27 अगस्त को उपस्थित हों, ताकि निराकरण किया जा सके। कई प्रकरणों में अनावेदकों के उपस्थित न होने पर आयोग ने थाना प्रभारी को आदेशित किया है कि अगली सुनवाई में अनावेदकों को उपस्थित करें।

