काबुल : अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है. तालिबान ने एक और पत्रकार की हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक, तालिबान के लड़ाकों ने टोलो न्यूज के एक जर्नलिस्ट की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. इससे पहले भारत के फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दिकी की भी तालिबानी लड़ाकों ने हत्या कर दी थी. दानिश को कई गोलियां मार दी गई थी. TOLO NEWS के मुताबिक, जिस पत्रकार की जान ली गई उनका नाम जियार याद ( Ziar Yad) है. जियार और उनके कैमरामेन साथी को तालिबान ने पहले पीटा था. घटना के दौरान दोनों अफगानी लोगों की गरीबी और बेरोजगारी पर रिपोर्टिंग कर रहे थे. टोलो न्यूज के मुताबिक, तालिबान ने जियार याद का फोन और अन्य चीजें जब्त कर ली हैं. कैमरा भी तोड़ दिया गया है. टोलो न्यूज़ के पत्रकार की हत्या ऐसे समय में हुई है, जब तालिबान ने सभी लोगों के लिए आम माफी का ऐलान किया है. इससे साफ है कि तालिबान भले ही दुनिया के सामने सुधरने और उदार होने का दावा कर रहा हो. उसका असली चेहरा अभी भी क्रूर और घिनौना है.
रॉयटर्स के फोटो जर्नलिस्ट को मारी थी गोली
इससे पहले तालिबान के लड़ाकों ने कंधार में पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिद्दिकी न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के काम करते थे. भारत में वो रॉयटर्स की फोटो टीम को हेड कर रहे थे. तालिबान (Taliban)ने उनकी पहचान की पुष्टि करने के बाद क्रूरता से हत्या की थी. सिद्दीकी (38) अफगानिस्तान में असाइनमेंट पर थे जब वह मारे गए. कंधार शहर के स्पिन बोल्डक जिले में अफगान सैनिकों और तालिबान के बीच संघर्ष को कवर करते समय उन्हें तालिबान के लड़ाकों ने कई गोलियां मारी थी.
काबुल एयरपोर्ट पर मची भगदड़ में अब तक 25 लोगों की मौत
वहीं, काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ की भी खबर है. यहां पिछले 10 दिन में काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग और भगदड़ में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.

