बिलासपुर : बिलासपुर के देवकीनंदन चौक के पास बुधवार शाम करीब 4 बजे एक युवक बेहोशी के हालत में मिला था। आसपास के लोगों ने उसे सिम्स पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, सिविल लाइन पुलिस के पास सात घंटे बाद भी मृतक के संबंध में जानकारी नहीं थी। युवक के पास एक मोबाइल और एक आइकार्ड भी था। उससे पहचान जांजगीर-चांपा जिले के केसला निवासी हरिशंकर साहू के रूप में हुई है। युवक बलौदाबाजार जिले में काम करता था। अभी तक यह भी पता नहीं चल सका है कि युवक को अस्पताल लेकर कौन आया था।
सड़क पर पड़े मिले युवक की मौत, परिजनों का अभी पता नहीं, बिलासपुर में लोगों को बेहोशी की हालत में मिला था

