प्रांतीय वॉच

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया आत्मीयता के साथ स्वागत

Share this

कमलेश रजक/पलारी : बलौदा बाजार जाते समय बस स्टैंड संडी बंगला में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी एवं फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया नगर पंचायत पलारी में भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदकुमार वर्मा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल का अभूतपूर्व स्वागत किया गया वहीं बलौदा बाजार पहुंचने पर मुख्य मार्ग में नगर पालिका अध्यक्ष बलौदा बाजार चितावर जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी एवं फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया तत्पश्चात उक्त नेतागण बलौदा बाजार के पूर्व विधायक पंडित बंसराज तिवारी प्रतिमा अनावरण एवं एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी स्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,भाटापारा के विधायक शिवरतन शर्मा बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी सुरेंद्र शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल,भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सनम जांगड़े,भाजपा नेता गणेश शंकर मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ अजय राव, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण एवं पंडित बंसराज तिवारी के परिवार जन उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *