दंतेवाड़ा : 1 लाख के इनामी नक्सली को चिकपाल के जंगलों से गिरफ्तार किया गया है. सर्चिंग में निकले कटेकल्याण थाने के जवानों ने घेराबंदी कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की है. गिरफ्तार नक्सली सुखराम कवासी कटेकल्याण एरिया कमेटी में DAKMS अध्यक्ष के पद पर नक्सली संगठन में काम कर रहा था. दंतेवाड़ा एसपी ने प्रेसनोट जारी कर गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
चिकपाल के जंगल से 1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
