क्राइम वॉच

15 साल की साली का अपहरण कर रेप, पत्नी की शिकायत पर पति गया जेल

Share this

नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने 15 साल की नाबालिग साली का अपहरण किया और रेप की वारदात को अंजाम दिया. पत्नी ने पति को जेल भिजवा दिया है. अपहरण और रेप की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बिसरख थाने के एसएचओ अनीता चौहान ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले रविदास ने कुछ समय पहले एक मुस्लिम युवती से शादी की थी. उसके बाद उसने अपनी पत्नी की 15 वर्षीय बहन को अगवा कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी किशोरी को अगवा कर एक कमरे में ले गया और फिर वहां पर डरा धमकाकर उसका रेप किया. आरोप है कि नाबालिग लड़की के साथ कई दिनों तक रेप किया गया. बहन के गायब हो जाने के बाद पत्नी को पति पर शक था क्योंकि पति भी ग़ायब था. लिहाजा महिला ने बिसरख थाने में पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से 15 साल की नाबालिग लड़की को भी बरामद किया गया है. रविदास उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला है.

मेडिकल में रेप की पुष्टि

पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया है जिसमें रेप की पुष्टि हुई है. पुलिस ने बलात्कार की धाराओं के साथ-साथ पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इससे पहले ग्वालियर से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी जहां पर दादा और पिता ने 14 साल की बच्ची का कई बार शारीरिक शोषण किया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मां के गुजरने के बाद बचपन से ही दादा और पिता उसके साथ गंदी हरकत करने लगे थे. लेकिन वो 14 साल की हो गई है इसलिए इन सब बातों को बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी. इस केस में पिता गिरफ्तार हो चुका है, वहीं दादा फरार चल रहा है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *