प्रांतीय वॉच

उप पुलिस अधीक्षक रश्मीत कौर चावला के नेतृत्व में पीडीएस चांवल चोर गिरोह का पर्दाफाश

Share this

संतोष ठाकुर/बिलासपुर। जिले के 6 अलग-अलग शहरी व ग्रामीण थानों से कुल 12 पीडीएस चांवल चोरी के मामलों का खुलासा हुआ। जिला मुंगेली का चोर गिरोह देता था पीडीएस चांवल चोरी की घटनाओं को अंजाम, 500 बोरी पीडीएस चांवल जप्त। उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती रश्मीत कौर चावला के नेतृत्व में पीडीएस चांवल चोर गिरोह का पर्दाफाश।विगत कुछ महीनों से जिले में अचानक चांवल चोरी के मामलों में बढ़ोतरी होती चली गई। जिसे देख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित कुमार झा के द्वारा चांवल चोरी के गिरोह का पर्दाफाश करने पूर्व एसडीओपी कोटा श्रीमती रश्मीत कौर चावला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जो 7 अगस्त से लगातार चांवल चोरों के गिरोह के पतासाजी करने अलग-अलग जिलों में कैंपिंग करके मुखबीर सूचना एकत्रित कर रहे थे। इसी बीच विशेष टीम ने थाना चकरभाठा को सूचित किया। कि उनके क्षेत्र से पूर्व में हुई चोरी करने वाले चोर अपने पिक अप वाहन में बोरियों से भरे चांवल को बिल्हा राइस मिल की ओर बेचने जा रहे हैं। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल घेराबंदी कर निशानदेही के आधार पर चोर गिरोह के दो सदस्यों को जो अपने वाहन में चांवल बोरी भरकर उसे बेचने ले जा रहे थे। को पकड़ा गया व उनसे पूछताछ के बाद मेमोरेंडम के आधार पर चांवल चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन, 30 बोरी पीडीएस चांवल को जप्त कर एवं उनके कथन के आधार पर पूर्व में चोरी किए गए पीडीएस चांवल को खरीदी करने वाले बिल्हा के लक्ष्मी राइस मिल /एग्रोटेक के मैनेजर मन्ना लाल अग्रवाल से पूछताछ की गई। जिस पर उसने कबूल किया। कि उसके द्वारा विगत कुछ माह से चिरौटी गांव जिला मुंगेली के चोर गिरोह से पीडीएस का चांवल खरीद फरोख्त किया जाता रहा है। जिसके कब्जे से 500 बोरी पीडीएस चांवल व पलटी कर दी गई पीडीएस चांवल की 300 खाली बोरी जप्त कि गई।पकड़े गए आरोपी- मन्नालाल अग्रवाल (50 वर्ष) , विजय कुमार पात्रे (38 वर्ष) और दौलत पात्रे (29 वर्ष) । तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती रश्मीत कौर चावला, थाना प्रभारी चकरभाठा सुनील तिर्की, थाना प्रभारी कोटा दिनेश चंद्रा, थाना प्रभारी बिल्हा पारस पटेल, चौकी प्रभारी बेलगहना अजय वारे, साइबर सेल से उप निरीक्षक मनोज नायक, प्र.आर. चिरजीवी राठौर (चकरभाठा) के साथ विशेष टीम से स. उ. नि. ओंकार बंजारे ,आरक्षक मिथलेश सोनवानी ,अजय सोनी,अदय पाटले,सोम उईके ,रामलाल सोनवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *