समैया पागे/बीजापुर : छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ साहित्य समिति की इकाई जिला बीजापुर में पहली बार काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। इस आयोजन में छत्तीसगढ प्रान्त के महासचिव,धमतरी के संयोजक एवं राजभाषा आयोग के बस्तर प्रभारी प्रसिद्ध कवि कान्हा कौशिक की अध्यक्षता एवं छत्तीसगढी फिल्मों के कलाकार श्री धर्मेन्द्र सिन्हा की मुख्य अथिति के रुप में उपस्थित थे। अंचल के रचनाकारों ने आथितियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया और अरपा पैरी की धार राज गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कलमकरों ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति से अथितियों का मन मोह लिया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग छतीसगढ के विभिन्न भाषा बोलियों के सरंक्षण व सम्मुनत विकास के लिए प्रतिबद्ध है जिसके उददेश्य की पूर्ति के लिए यह कार्यक्रम रखा गया। जिला इकाई के समन्वयक भाषाविद ड़ॉ राजकुमार टंडन ने सतनाम भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का सफल मंच संचालन किया और किसानों पर आधारित छत्तीसगढी गीत गाकर मंच को बाँधे रखा। जिले के आगाज आर्केस्ट्रा के संस्थापक और क्षेत्रीय गायक जगदीश झाड़ी ने अपने मधुर स्वर में छत्तीसगढी और गोंडी गीत गाकर दिल जीत लिया। आंचलिक कवि और इकाई के संघठन सचिव बीरा राजबाबू ‘प्रखर’ ने तेलगू में “एमैया रामैया मंची माटा इन्टावा, कल्लू रिम्मा ओद्लेसी मन्सिलागा उन्टावा” गीत की प्रस्तुति देकर सबकी तालियाँ बटोरी। अमितेश तिवारी ने ‘पुण्य कलश का पूरित जल है’ बेटी पर अपनी काव्य प्रस्तुति दी। अजय वर्मा ने सफलता और असफलता पर प्रेरणादायक रचनाएँ पढ़ी और इकाई के उपाध्यक्ष महेश कोपा ने सैनिक की चिट्टी के रुप में कविता पाठ किया। मंचीय कवि पुरुषोत्तम चंद्राकर ने देशभक्ति की मुक्तक का बढ़े जोशिले अंदाज में पाठ कर शमा बांधा। नवांकुर कवि नागेश दुर्गम ने मा की ममता को शब्दों में पिरोकर बयाँ किया और वरिष्ठ कवि राजीव रंजन मिश्रा ‘दुश्मन’ ने ‘सन्गिनी तुम रूठो मुझसे मै तुमको मनाऊंगा’ पत्नी को समर्पित रचना का पाठ किया। मुख्य अतिथि सिन्हा ने अपनी छत्तीसगढी फिल्मों में आने के संघर्ष को बताया और इस आयोजन की तारीफ की। कार्यक्रम के अध्यक्ष कान्हा कौशिक ने छत्तीसगढी ग्रामीण परिवेश पर आधारित गीत और प्रेरक रचना पढ़कर वाहवाही लूटी और भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर तथा संघठन के बारे में जानकारी दिया। समापन पश्चात सभी ने स्वल्पाहार ग्रहण किया और संयोजक ने सभी का आधार व्यक्त किया ।
छत्तीसगढ साहित्य समिति जिला बीजापुर इकाई की काव्य गोष्ठी संपन्न

