अक्कू रिजवी/कांकेर : जिले के पखांजूर इलाके से वन विभाग की टीम ने देर रात शेर खाल के साथ दो लोगों को पकड़ा है.वन विभाग की विशेष टीम को शेर खाल के तस्करी की पुख्ता जानकारी मिली थी. जिसके लिए आरोपियों को पकड़ने बाहर से वन विभाग की टीम आज दिनभर मुश्तैद रही. देर रात करीब 9 बजे दो युवक गज्जू नेताम और रतन खाल को लेकर आ रहे थे तभी वन विभाग की टीम से दोनो को हिरासत में लेकर जांच की जीनके पास से शेर का खाल बरामद हुआ है. वन विभाग की टीम शेर खाल के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है.
शेर खाल के साथ 2 युवक गिफ्तार

