क्राइम वॉच

फाइनेंस कंपनी के प्रताड़ना से तंग गरीब ने जान देकर चुकाया कर्ज

Share this
  • समूह में आए अधिकारियों के गाली गलौज धमकी से अपमानित होकर गरीब ने की आत्महत्या

आफ़ताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले में निजी समूह फाइनेंस कंपनी के अधिकारी के द्वारा किस्त जमा नहीं करने की दबाव में समूह का एक सदस्य प्रताड़ित होकर अपने घर में कर लिया आत्महत्या,, परिवार जनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल। मामला बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनवार कला का है जहां एक ग्रामीण ने रात को घर के अंदर ही फांसी लगाकर जान दे दी।

मृतक की पत्नी द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले ही हम लोगों ने प्रतापपुर के ग्राम शक्ति निजी समूह से पैसा लिया हुआ था और हमेशा महीने में किस्त पटाते आए थे लेकिन खेती बाड़ी की सीजन के वजह से इस माह पैसा नहीं जमा कर पाने के कारण समूह के मीटिंग में दिन मंगलवार को आए अधिकारी के द्वारा गाली गलौज एवं दबाव डाला जा रहा था और यह भी बोला जरा था कि तुम्हें तो कुछ भी करके पैसा देना ही पड़ेगा या तो तुम घर जमीन बेच कर दो या तो तुम अपनी किडनी बेच कर दो लेकिन तुम्हें तो पैसा जमा करना ही पड़ेगा ।

इन सब बात को सुन कि वह काफी परेशान हो गए थेऔर हम लोग करीब 8:00 बजे लगभग पड़ोस में गए हुए थे तभी वह खुद को अकेला देख इतनी बड़ी कदम उठा ले और जब मेरे बेटे के द्वारा इधर उधर देखा गया तो कहीं उनका नहीं पता चला फिर हम लोग जब घर पहुंचे हैं तब मेरे पति ने घर के अंदर का दरवाजा अंदर से बंद किया हुआ था जिसको तोड़कर अंदर घुसा गया तो देखा गया कि रस्सी में झूलते हुए दिखाई दिए, मेरे पति ने रात को करीबन 9 बजे घर में घुसकर दरवाजा बंद करके फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चलगली पुलिस द्वारा मामले पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *