प्रांतीय वॉच

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की 77वीं जयंती

Share this
  • 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी संभवत दुनिया के सबसे कम उम्र के युवा राजनेताओं में से थे

आफ़ताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वर्गीय राजीव गांधी की 77वीं जयंती नगर पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक 10 में ब्लॉक उपाध्यक्ष विकास बंसल के आवास में आयोजित की गई। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संरक्षक नारद तिवारी ने राजीव गांधी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की राजीव गांधी इमानदार कर्मठ और नेक दिल इंसान थे उन्होंने भारत की तस्वीर को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिस विकास के सपने को लेकर पंडित नेहरू चले थे उसे आगे बढ़ाया और भारत में आज जिस संचार क्रांति को हम देख रहे हैं और जिसकी पहुंच जन-जन तक है उसके जनक राजीव गांधी ही थे उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था में संशोधन करके सत्ता के विकेंद्रीकरण के अपने लक्ष्य को मुकाम तक पहुंचाया जिसके बूते आज पंचायतें सशक्त हो गई हैं और ग्राम स्तर पर लोग विकास के फैसले ले रहे हैं l भ्रष्टाचार के विरुद्ध उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार करते हुए कहा कि गांव में जो आज 15 पैसे पहुंच रहे हैं,उसमें बदलाव होना चाहिए और उस बदलाव को उन्होंने करके भी दिखाया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जिला प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा की स्वप्न दृष्टा राजीव गांधी जी ने उस दौर में मताधिकार की आयु घटाकर 18 वर्ष कर दी थी, राजीव जी स्वप्न दृष्टा थे उन्होंने कंप्यूटर क्रांति की भारत में शुरुआत की थी तब से लेकर अब तक कंप्यूटर क्रांति और संचार क्रांति के बदौलत भारत ने दुनिया में अपना नाम बढ़ाया। 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी संभवत दुनिया के सबसे कम उम्र के युवा राजनेताओं में से थे जो प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे थे इंदिरा जी 48 वर्ष की उम्र में और पंडित नेहरू 58 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बने थे उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने 508 में से 401 सीटें हासिल की थी राजीव जी राजनीति में प्रवेश के लिए अनिच्छुक रहे थे l इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी सत्येंद्र पांडेय, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष खोरेन खलखो महामंत्री जितेंद्र गुप्ता, लालसाय मिंज, सुरेश सोनी, राजकुमार सोनी,राम बिहारी यादव,विकास बंसल,विद्यानंद दुबे,रामनारायण जायसवाल,प्रमोद ठाकुर,नीरज तिवारी अजीत तिग्गा,संतोष सोनी,रवि सोनी,सुदामा राजवाड़े,अर्जुन यादव, प्रेम रजक,विलियम सोरेन,पित्तरुस केरकेट्टा, सुरेश यादव,वासु बंसल,व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *