क्राइम वॉच

लोहे का चैनल गेट चुराने वाले दो नाबालिग समेत चार आरोपी सरकंडा पुलिस के हत्थे चढ़े

Share this

बिलासपुर। सरकंडा पुलिस को लगातार मुखबीर से सूचना मिल रही थी कि बहतराई क्षेत्र के कुछ संदिग्ध लोग निर्माणाधीन मकानों और सूने घरों से लोहे का सामान चोरी कर बेचने के गोरखधंधे में लगे हुए हैं। इसकी सूचना सरकंडा पुलिस के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । फिर उनके निर्देश में पर रेड मारकर चार आरोपियों के पास से 3 कुंटल वजन वाले चैनल लोहे के 3 चैनल गेट और साथ में ₹15000 का अन्य सामान बरामद किया। वहीं इस धतकरम मैं लगे दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें दो नाबालिगों के अलावा एक संजीव भट्ट पिता गुजरा लाल निवासी अटल आवास तथा दूसरा सूरज विश्वकर्मा पिता कृष्ण कुमार निवासी बहतराई अटल आवास शामिल है। इस कार्य में लोहे का गेट बरामद करने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी करने में प्रधान आरक्षक विकास सिंगर तथा आरक्षक प्रमोद सिंह, सत्य पाटले अविनाश कश्यप और लगन की भूमिका सराहनीय रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *