प्रांतीय वॉच

संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव के जन्मदिवस पर हुआ बागबाहरा में भव्य आयोजन

Share this
  • कल्चरल हॉल का लोकार्पण कर किया क्षेत्र को समर्पित

रवि सेन/बागबाहरा : छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के लाडले विधायक विकास पुरुष द्वारिकाधीश यादव का जन्मदिन बागबाहरा में अत्यंत भव्यता के साथ मनाया गया। बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान से शहर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर मुंगु भैया के नेतृत्व में श्री यादव के जन्मदिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तत्पश्चात शहर कांग्रेस कमेटी बागबाहरा के अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा श्री यादव को कार्यक्रम स्थल पर ले जाया गया। जहां संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के कर कमलों से बागबाहरा नगर पालिका परिषद में निर्मित कल्चरल हॉल का लोकार्पण कर उसे क्षेत्र को समर्पित किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात राजकीय गीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार के साथ कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया । राजकीय गीत के बाद अतिथि स्वागत व सम्मान किया गया। इस दौरान कांग्रेस जनों ने संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव को उनके जन्म दिवस के अवसर पर विशाल फूल मालाओं से सम्मानित किया साथ ही प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर एक अनोखा कार्यक्रम भी देखने को मिला। बता दे संसदीय सचिव श्री यादव के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम स्थल में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू- मुस्लिम- सिख- इसाई सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के द्वारा संसदीय सचिव श्री यादव सहित क्षेत्र, प्रदेश, राष्ट्र व संपूर्ण विश्व की मंगल कामना आरोग्य ऐश्वर्य आदि की वृद्धि के लिए प्रार्थना की गई।कांग्रेस जनों ने श्री यादव के हाथों प्रचलित परंपरा के अनुसार केक कटवाया तथा उनका मुंह मीठा कराया । तत्पश्चात वरिष्ठ कांग्रेस जन -विजय शंकर निगम, अब्दुल लतीफ खान, महेश नडेरिया, फिरोज मेमन, परमानंद साहू, वेदनाथ चन्द्राकर, महेन्द्र चन्द्राकर, मनोहर ठाकुर, रूपेश तिवारी, नोटरी भक्त राम मांझी, जुगराज बघेल, रवि निषाद, कुंती चन्द्राकर, नंदू चन्द्राकर, रेखराज चन्द्राकर, लखबीर छाबड़ा, अतुल बग्गा को संसदीय सचिव श्री यादव ने शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। फिर संगीत की स्वर लहरियों व भोजन का दौर शुरू हुआ जिसमें संगीतमय आर्केस्ट्रा कार्यक्रम व स्वरुचि भोज का भी आयोजन किया गया।इस अवसर पर कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र चन्द्राकर, पूर्व मंडी अध्यक्ष तेजन चन्द्राकर, पिथौरा निवासी अरविंदर छाबड़ा, नरेंद्र सेन,नगर पालिका परिषद बागबाहरा अध्यक्ष हीरा सेतराम बघेल,पार्षद गण खिलेश्वरी ताम्रध्वज बघेल, मंता यादव, आशाराम बांधे, रामकुमार ठाकुर, हेमिन ठाकुर,एल्डरमैन गण नवनीत सलूजा, राहुल सलूजा, सिकंदर सिंह ठाकुर, विष्णु महानन्द , देवेश साहू। विधायक प्रतिनिधि शहजान पाशा, राजू चन्द्राकर, देवानंद निर्मलकर जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस खोमेश साहू, उत्तम राणा, नवीन यादव, ओम प्रकाश साहू, प्रत्युष प्रताप सिंह, मोनू छाबड़ा, एडवोकेट धर्मेंद्र ठाकुर, पुष्पेन्द्र चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक गण, बागबाहरा शहर व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी तथा कोमाखान कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *