चिरमिरी/ कोरिया (भरत मिश्रा)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में छात्र छात्राओं के बीच वर्चुअल फैंसी ड्रेस एवं एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया ।फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर कक्षा के छात्र छात्राओं के बीच संपन्न हुई एवं एकल गायन प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को अवसर मिला। प्रतियोगिता का ऑनलाइन मूल्यांकन संस्था में कराया गया, जिसमें सम्मानित निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में राकेश कुमार सूर्या व्याख्याता, श्रीमती शिल्पा प्रमोद व्याख्याता, एवं श्रीमती कल्पना केसरवानी अध्यक्ष लिनेश क्लब चिरमिरी थी। प्रतियोगिता का परिणाम निम्नानुसार रहा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता प्रथम स्थान उन्नति दुबे कक्षा 1ली , द्वितीय स्थान हंसिका पनग्रहा कक्षा 4थी , तृतीय स्थान आकांक्षा तिवारी और हर्षदीप सैनी कक्षा 3री एवं गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रार्थना कक्षा 9 वी एवम श्रेया दहिया कक्षा 7 वी द्वितीय स्थान श्रेया कुर्रे कक्षा 6 वी तृतीय स्थान अनुष्का सोनकर कक्षा 8 वी एवम गहना कश्यप कक्षा 9 वी थे ।सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एव मैडल देकर सम्मानित किया गया । फैंसी ड्रेस में बच्चे भगतसिंह ,महात्मा गांधी,भारतमाता,रानीलक्ष्मीबाई , चंद्रशेखरआजाद ,आदि के रुप मे थे । एकल गायन में बच्चों ने देशभक्ति गीतों का प्रभावपूर्ण प्रस्तुति दिया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में तकनीकी सहायक के रुप मे कु. उपासना मिश्रा कंप्यूटर शिक्षक एवं बृजेश सिंह कंवर शिक्षक का विशेष योगदान रहा । प्रतियोगिता को सफल बनाने मे संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। सफल प्रतिभागियों को संस्था के प्राचार्य डॉ. डी.के. उपाध्याय ने बधाई प्रेषित किया ।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में वर्चुअल फैंसी ड्रेस एवं एकल गायन प्रतियोगिता संपन्न

