बेमेतरा : जिला मुख्यालय से 7 किमी. दूर ग्राम चोरभटठी में खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र करंट की चपेट में आ गए। जिससे पुत्र की उपचार के दौरान मौत हो गई और पिता का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम चोरभटठी में मंगलवार की शाम खेत में काम कर रहे पिता पुत्र दोनों करंट के चपेट में आ गए। जिससे पुत्र जागेश साहू की जिला मुख्यालय के अस्पताल मेें उपचार के दैारान मौत हो गई।
खेत में बोर पंप चालू करते वक्त लगा करंट
घटना को लेकर बताया गया कि किसान लखन लाल साहू मंगलवार की शाम खेत में बोर पंप चालू करने पहुंचा था। जिसके बाद खेत में बिजली करंट होने पर चपेट में आ गया । जिसे देेखकर लखन का पुत्र जागेश भी खेत में उतरा और करंट की चपेट में आ गया। आसपास के खेत में काम कर रहे परिजन व अन्य लोगों ने जैसे तैसे कर दोनों को खेत से बाहर निकाला। किसी तरह जिला मुख्यालय के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां पर जागेश साहू (17) की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं पिता लखन को उपचार के लिए भर्ती किया गया है। फिलहाल उनकी हालत गंभीर होना बताया जा रहा है।
पीएम के बाद शव सौंपा परिजनों को
मृतक जागेश साहू के शव को मंगलवार की रात जिला अस्पताल लाया गया। जिसे रात में मरच्यूरी में रखा गया था। कार्यावाही करने के बाद शव का बुधवार को डॉक्टरों द्वारा पीएम कर परिजनों को सौंपा गया है। जांच अधिकारी के एस नेताम ने बताया कि पुत्र जागेश साहू की मौत के मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर लिया गया है। वही मृतक के पिता का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। घटना से जुड़ी जानकारी जुटाया जा रहा है।