प्रांतीय वॉच

जिला पंचायत सभाकक्ष में मनाया गया अमृत महोत्सव

Share this
  • विकास की पहली कड़ी है सड़कः हरीश कवासी

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के रूप में मनाया जा रहा है। पूरे देश में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में ग्राम पंचायत स्तर और विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्रियान्वयन संबंधी प्रशिक्षण को आयोजन किया गया। जिला पंचायत सुकमा के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी एवं सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू एवं जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी गण उपस्थित रहें।
इस अवसर पर श्री हरीश कवासी ने कहा कि जिले के विकास के लिए सड़क का होना सबसे महत्वपूर्ण है। किसी भी क्षेत्र मे सड़क बनने के बाद ही बिजली, पेयजल, अंधोसंरचना निर्माण आदि विकास कार्यों को गति मिलती है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जिले के बहुत से ऐसे संवेदनशील क्षेत्र जहाँ आवागमन के लिए कोई सुविधा नहीं हुआ करती थी, आज वहाँ पर पक्की सड़के बनने से लोगों को बुनियादी सुविधओं का लाभ मिल रहे हैं। जिससे लोगों को सुगम आवागमन का लाभ हो रहा है। सड़क, पुल पुलिया बनने से क्षेत्र में विकास के साथ ही संपूर्ण जिले का विकास हो रहा है। उन्होंने सभी अभियंताओं को बधाई देते हुए कहा कि जिले में इस योजना के तहत जितने भी सड़क निर्माण कार्य हुए हैं, सभी उच्च गुणवत्ता के हैं। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू ने कहा कि सड़को के निर्माण से निश्चित तौर पर गांव गांव में कनेक्टिविटी बढ़ी है। अब ग्रामीण बड़ी सरलता से आवागमन कर रहें हैं और इसके साथ ही अन्य सुविधाओं की पहुँच भी सड़कों के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुँच रही है। कार्यापालन अभियंता, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, श्री अनिल राठौर ने प्रधानमंत्री ग्रात सड़क योजना के तहत जिले में पूर्ण किए गए कार्यों, प्रगतिरत एवं स्वीकृत कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि परियोजना क्रियान्वयन ईकाई सुकमा की स्थापना से लेकर अब तक जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस 01 में 515.51 किलोमीटर सड़क निर्माण किया गया है। जिसमें 249 बसाहटों को हर मौसम में सड़क संपर्क प्रदान हुआ। पी.एम.जी.एस.वाई 2 के तहत छिन्दगढ़ से गुम्म-कोडरीपाल-गंजेनार को जोड़ती हुई 40.40 किलोमीटर की सात सड़को का निर्माण पूर्ण किया गया है। वहीं आर.सी.पी.एल.डब्लयू.ई. तहत जिले में 165.30 किलोमीटर सड़कों का निर्माण प्रगतिरत है। इसके साथ ही पी.एम.जी.एस.वाई 3 के तहत 77.00 कि.मी की छः सड़को का उन्नयन कार्य किया जा रहा है, जिसमें 30.60 किलोमीटर लंबाई में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समस्त योजनाओं के अन्तर्गत अब तक कुल 758.23 किलोमीटर सड़क की लंबाई पूर्ण कर ली गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *