प्रांतीय वॉच

मुंगेली पड़ाव चौंक में मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया

Share this

सुनील नार्गव/मुंगेली : प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार के इशारे पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के सहयोग से संसद भवन के भीतर राज्यसभा में छत्तीसगढ़ से पार्टी संगठन के दो महिला संसद सदस्यों फुल्लो देवी नेताम एवं छाया वर्मा के साथ हुए अभद्रतापूर्वक व्यवहार के विरोध में शहर के पड़ाव चौक में पुतला दहन किया गया। वही सयुंक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सुनील ने कहा की बेटी बचाव बेटी पढ़ाव की बात कहने वाली केंद्र की मोदी सरकार की दोहरी चरित्र सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ की बेटी के साथ सांसद भवन में अभद्रता की गई जिस पर केंद्र सरकार ने चुप्पी साध रखी है, जिसका हम विरोध करते है। नारी सम्मान के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा से खड़ी है। इस अवसर पर छाया विधायक मुंगेली राकेश पात्रे, आत्मा सिंह क्षत्रिय विधानसभा प्रभारी, स्वतंत्र मिश्रा शहर कांग्रेस अध्यक्ष, मुंगेली प्रभारी सोम वर्मा, मंजू शर्मा, कौशल सिंह क्षत्रिय, एल्डरमैन, आरिफ खोखर एल्डरमैन, दिलीप बंजारा सेवा दल अध्यक्ष, संजय यादव महामंत्री, ललिता सोनी प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस, नूरजहां खान शहर अध्यक्ष महिला कांग्रेस, रूपलाल कोसरे, जलेश यादव, कलीम तंवर, सुनील मंगेश्कर, रवि शुक्ला, असद खोखर, नासिर खान रिंकू, सूरज यादव, जग्गू ठाकुर, सुनील नार्गव, राहुल रूपवानी, मिराज खान, जय सोनी, टीपू खान, सूरज मंगलानी, लखन, राज सापे, नैन दास, दीपक ठाकुर, देवेन्द्र वैष्णव राजा माणिक, संजय दुबे मकबूल खान, नंद वैष्णव, रोहित शुक्ला, खुलन चंदेल, शिवम जायसवाल, रूपेंद्र भारती, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *