- जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति ने कहा कि जरुरत पड़ी तो आमरण अनशन भी करेंगे, लेकिन अपना हक़ लेकर रहेंगे
चिरमिरी/ कोरिया (भरत मिश्रा)। बीते 15 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने की घोषणा की गई, जिसमें चिरमिरी का नाम नहीं होने से चिरमिरी क्षेत्र के नागरिकों में काफी आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है । मनेन्द्रगढ़ के जिला बनने की घोषणा के दूसरे दिन बाद अब चिरमिरी को जिला मुख्यालय बनाने के लिए जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति ने बीते सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल प्रारम्भ कर दी है, क्रमिक भूख हड़ताल के पहले दिन तीन अनशनकारी श्रीमती शिखा सोनी, परवेज अहमद (बंटी) व ज्ञानचंद दुबे एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे । पहले दिन चिरमिरी के समस्त व्यापारी एक साथ सभी दुकाने बन्द कर आंदोलन को अपना पुरजोर समर्थन दिया। समिति ने कहा, यदि हमारी इस एक सूत्रीय मांग को नही माना गया तो आगे चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा जिसमे आमरण अनशन भी शामिल होगा, लेकिन हम चिरमिरी वासी अपना हक़ लेकर रहेंगे । उक्ताशय की जानकारी चिरमिरी जिला बनाओ संघर्ष समिति ने होटल अलवीना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी ।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए चिरमिरी जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्य ने कहा कि, हमारा विरोध किसी भी क्षेत्र विशेष का नही है । हमारी एक सूत्रीय मांग है कि संयुक्त जिला कार्यालय चिरमिरी नगर पालिक निगम की परिधि में बने । महापौर और पार्षद चिरिमिरी के ही है । उनका दायित्व है कि वे सामने आकर मंच की मांग का समर्थन करे । समिति के सदस्य ने कहा कि चिरमिरी कि पास 119 एकड़ राजस्व की जमीन है । साजा पहाड़ में विद्युत विभाग की 100 एकड़ जमीन है । इसके साथ ही पुराने आईटीआई भवन के पास 9 एकड़ राजस्व की जमीन है । संयुक्त जिला कार्यालय के लिए कितने जमीन की आवश्यकता होती है यह सभी को पता है । चिरमिरी में राजस्व भवन कि कमी नहीं है । समिति के सदस्य ने कहा कि एक दिन पूर्व मंच के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से मिलकर अपनी मांग का ज्ञापन सौप चुके है । समिति की मांग पर डॉ महंत ने कहा कि आप सभी को जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी।
हालांकि कुछ वरिष्ठ नेताओं ने जनता को विश्वास दिलाने का प्रयास किया है कि, घोषणा में भले ही अकेले मनेन्द्रगढ़ का नाम है लेकिन संयुक्त जिला ही बनेगा। कुछ नेता सोशल मीडिया के माध्यम यह दावा कर रहे है उक्त जिले का नाम मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर होगा, रही बात मुख्यालय की चिरमिरी और मनेन्द्रगढ़ दोनो के लिए जिला मुख्यालय कि दूरी बराबर होगी।

