प्रांतीय वॉच

कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी का पुतला फूंका

Share this
  • संसद में महिला सांसद के साथ हुए दुर्व्यवहार पर जताया विरोध

अक्कू रिजवी/कांकेर : केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के सहयोग से संसद भवन के भीतर राज्यसभा में छत्तीसगढ़ से सांसद फूलोदेवी नेताम तथा छाया वर्मा के सहित अन्य महिला संसद सदस्यों के साथ हुए अभद्रतापूर्वक व्यवहार के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 18 अगस्त बुधवार को जिला मुख्यालय कांकेर पुराने बस स्टैंड में भारतीय जनता पार्टी का पुतला किया गया ।जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष की आवाज दबाने के लिए जो हथकंडे अपनायी जा रही है उसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है, केंद्र की भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है, संसद सत्र के दौरान विपक्ष तो चाहता था कि पेगासस जासूसी कांड, महंगाई, किसानों के मुद्दों पर चर्चा हो, किन्तु मोदी सरकार के तानाशाही रवैये के कारण से वे इन मुद्दों पर चर्चा करने से बचते हुए अपने बिलों को मनमाने ढंग से सदन में पारित करा कर उद्योग घरानों को लाभ दिलाने के लिए लालायित रहे जिसका कांग्रेस के महिला सांसदो ने विरोध किया तो उनके साथ अभद्रता की गई ।प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुये छत्तीसगढ़ की महिला सांसदों के साथ दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि राज्यसभा में महिला सांसद सुरक्षित नहीं है, तो फिर देश का लोकतंत्र कैसे चलेगा। भाजपा सरकार के इस कृत्य पर उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन कर भारतीय जनता पार्टी का पुतला फूंका। पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुभद्रा सलाम, सियो पोटाई, जितेंद्र सिंह ठाकुर, यासीन करानी, रमेश गौतम, नीरा साहू, कमला गुप्ता, तरेंद्र भंडारी, सुनील गोस्वामी, पुरूषोत्तम पाटिल, मनोज जैन, मकबूल खान, मतीन खान, शिवभान सिंह, शदाब खान, पुष्पा सलाम, हेमलता जैन, प्रमिला खोबरागड़े, सुमति नेताम, याशमीन खान, गीता भास्कर, कृष्ण कुमार अत्री, मुकेश तिवारी, योगेश राजपूत, अमन गायकवाड़, तबरेज, खलील गौरी, अजय भासवानी राजेश ठाकुर, सत्यार्थ, गुलाब खान, उदय शर्मा, तुकेश्वर साहू, नीलेश कौशिक, शब्बीर, लतीफ, अमन रॉय, सुनील चंदेल, शिवम, शंकर पोटाई सहित वरिष्ठ कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल, के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *