कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल लिगियड़ीह के नवनियुक्त अध्यक्ष जहुर अली ने विद्यार्थियों से अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु जन की शिक्षा व उनके आशीर्वाद से ही शिष्य अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है l अपने गुरुजनों का सम्मान ही सर्वोपरि है यह विद्यार्थियों का पहला कर्तव्य है ध्वजारोहण के पश्चात विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण व सम्मान पत्र भी वितरित किया गया l
गुरुजनों का सम्मान सर्वोपरि: जहूर अली
