तापस सन्याल/भिलाई ; दुर्ग पुलिस पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार छावनी पुलिस की कार्यवाही पुराने शातिर वाहन चोरों को छावनी पुलिस ने किया गिरफ्तार। वाहनों के नंबर प्लेट से नंबर मिटा कर, वाहनों को अस्पताल के स्टैंड में रखता था खड़े। दो आरोपी किशन देवांगन एवं कुंदन वर्मा गिरफ्तार, उनके पास से चार मोटरसाइकिल एक एक्साइड कंपनी की कार की बैटरी बरामद, कीमती 192500।
शातिर वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
