रायपुर वॉच

विधानसभा अध्यक्ष डा.चरण दास महंत ने दिया बड़ा बयान, कहा- चुनाव से पहले चार और जिले बनेंगे

Share this

सक्ती। सूबे को मिले नए जिलों में से विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत व उनकी धर्मपत्नी सांसद ज्योत्सना महंत का राजनीतिक क्षेत्र भी आता है। वे इस बात से खुश हैं कि जनता की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरा कर दिया। जिसे उनके द्वारा काफी समय से उठाया जा रहा था। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डा.चरण दास महंत ने बड़ा बयान दिया है। महंत के मुताबिक विधानसभा चुनाव से पहले 4 और जिलों का ऐलान होगा। महंत ने कहा है कि अभी राज्य में 32 जिले है चुनाव से पहले 4 और जिले बनाएंगे। मीडिया से सवाल के बीच उन्होने कहा कि इतना जिला बनाने वाले भूपेश बघेल ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होनें जनता की हर जायज मांग पूरी की है। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बघेल ने 4 जिलों और 18 नई तहसीलों की सौगात दी थी। मौजूदा समय में राज्य में 28 से बढ़कर 32 जिले हो गए हैं, 4 और जिले बनाए जाते हैं तो छत्तीसगढ़ में 36 जिले हो जाएंगे। राजनीतिक रूप से नए जिलों के गठन का फायदा कांग्रेस को होने के कयास लगाये जा रहे हैं। यदि ऐसा हुआ तो 36 गढ़ 36 जिलों के लिए भी पहचाना जायेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *