रायपुर वॉच

ATVM से यात्रियों को टिकट देने की तैयारी में रेलवे, 15 महीनों से बंद थी मशीनें, रिटायर्ड रेलवे कर्मचारियों को ठेका देने के लिए मंगाया आवेदन

Share this

रायपुर : कोरोनाकाल के शुरुआती दौर से रेलवे स्टेशन में एटीवीएम से लोकल ट्रेनों के यात्रियों को टिकट देने की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया था। केवल टिकट काउंटरों से ही जारी किया जा रहा था, परंतु अब 15 महीने बाद रेलवे उन सभी ऑटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीनों को चालू करने की तैयारियां शुरू कर दी है। स्टेशनों में लगी मशीनों से टिकट जारी करने का ठेका रेलवे से रिटायर्डमेंट ग्रुप सी और डी श्रेणी के कर्मचारियों को देने के लिए रेलवे प्रशासन ने मुहरबंद लिफाफे में आवेदन मंगाया है। जनरल टिकट काउंटर पर यात्रियों को लंबी कतारों से छुटकारा दिलाने र्और आसानी से जनरल टिकट मिल सके, रेलवे ने स्टेशनों में एटीवीएम लगाया था। रायपुर स्टेशन में ऐसी 6 मशीनें लगाई गई हैं, परंतु कोरोनाकाल से बंद पड़ी हैं। उन मशीनों के संचालन का ठेका भी समाप्त हो चुका है। जिसे फिर से चालू कराने की प्रक्रिया रेल अफसरों ने शुरू किया है। रेलवे के अनुसार आवेदन 16 स्टेशनों में 29 एटीवीएम से टिकट देने की तैयारी है, जिससे काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ कम होगी, सुविधा मिलेगी। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर दोपहर 3 बजे तक तय की गई है। इस तारीख तक जितने आवेदन बाक्स में जमा होंगे उन्हें उसी दिन दोपहर बाद 3्.30 बजे खोला जाएगा।

इन जगहों पर बॉक्स पेटी रखा
रायपुर रेल मंडल के रायपुर, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, दल्लीराजहरा, तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा निपनिया और हथबंद स्टेशनों में एटीवीएम मशीन से टिकट जारी करने के संचालन की निविदा रायपुर मंडल के वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय से जारी की गई है। ग्रुप सी व ग्रुप डी से सेवानिवृत्त कर्मचारी ही इसका ठेका लेने पात्र होंगे। आवेदन पत्र के लिए रायपुर रेल मंडल कार्यालय, वाल्टेयर गेट फाटक के पास आरवीएच कॉलोनी में पेटी रखी गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *