प्रांतीय वॉच

ध्वजारोहण के बाद, उत्कृष्ठ कार्य करने वालों का आयुक्त ने किया सम्मान

Share this
  • पुराने कर्मचारी विशेष आमंत्रित

तापस सन्याल/रिसाली : नगर पालिक निगम रिसाली ने 75 राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता पर्व मनाने कार्यक्रम का आयोजन किया। निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने सुबह 8 बजे मुख्य कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। वही इसके पहले नोडल अधिकारी रमाकांत साहू व कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर ने टंकी कार्यालय व स्वास्थ्य विभाग प्रभारी जगरनाथ कुशवाहा ने स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में ध्वजारोहण किया। बीएसपी स्कूल रिसाली स्थित निगम कार्यालय भवन में हुए संक्षिप्त कार्यक्रम में निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की मंशा अनुरूप शासन की योजनाओं को ईमानदारी पूर्वक क्रियान्वयन करने एवं नागरिकों को उनके मौलिक अधिकारों के तहत समय पर सुविधा उपलब्ध कराने और समस्याओं को मिल जुलकर निराकरण करने अधिनिस्थ कर्मचारियों से आव्हान किया। इस अवसर पर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा निवृत्तमान पार्षद चंद्रभान ठाकुर, पूर्व एल्डरमेन फकीर राम ठाकुर, कीर्तिलता वर्मा, डोमार सिंह देशमुख, अनुप डे व प्रेमचंद साहू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में आयुक्त ने सहपत्नी व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, चन्द्रपाल हरमुख, रामेश्वर निषाद, हरचरण सिंह अरोरा के अलावा मास्टर धैर्य हरिन्द्रवार, कल्पना साहू, निशु रजक ने देशभक्ति गीत गाए।

इनका हुआ सम्मान
पूरे वर्ष भर उत्कृष्ठ कार्य और कोरोना काल में जिम्मेदारी पूर्वक कर्तव्य का निरवहन करने पर बिन्दु कोसेवाड़ा, पालन दास बंजारे, अशोक कश्यप, ललिता यादव, सुरेश देवांगन, निशु रजक, निर्मल देशमुख, किशोर कुमार बघेल, गायत्री साहू, छगन साहू, पुषण लाल देशमुख, अनिल देशमुख, भीखम राउत, कुलवंत देशमुख, टेमन दिल्लीवार, जगरनाथ कुशवाहा, बृजेन्द्र परिहार, सतीश देवांगन, बृजेश कश्यप, साहिल वेग, तरूण यादव, त्रिलोचन दास, हेमंत राव, खेलेश्वर गायकवाड़, डेमन बंजारे, मनबोध भारती, मनोज टोडर, ईश्वर देशलहरे, मंगल सिंह पटेल, दुलार दार, जगबीर सिंह कुर्रे, गौतरिहा पटेल, सूरज दास, निरंजन साहू, भूपेन्द्र कुमार, हेमंत साहू, श्रवण साहू, ओमप्रकाश, डिलेश्वर, खुबलाल, भूपेन्द्र कुमार, अर्जुन, रमेश साहू व मेघनाथ कुर्रे, लोकेश्वर, जागेश साहू, बंटी चंदेल, सूरज भगत, गोपाल ओतवानी, के अलावा डाॅ. मोनिका चंद्राकर, प्रवीण कुंभकार, सुभद्रा पटेल व लक्ष्मण चंद्राकर को आयुक्त ने प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया।

पुराने कर्मचारियों को दिया उपहार
नवगठित रिसाली निगम से हस्तांतरित होकर भिलाई नगर पालिक निगम गए कर्मचारियों का समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। आयुक्त ने अनिल मेश्राम, देवेन्द्र वर्मा, देवराज राजपूत व ओंकार यादव को भी विशेष रूप से सम्मानित किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *