संतोष ठाकुर/ बिलासपुर।आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख पंडित संजीव शर्मा ने महासभा के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रदीप शुक्ला , राष्ट्रीय महासचिव पंडित राकेश शुक्ला ,प्रदेश अध्यक्ष अंबरीश शुक्ल, और प्रभारी रमेश शर्मा की अनुशंसा पर पंडित जितेंद्र शुक्ला को छत्तीसगढ़ प्रदेश का मीडिया प्रमुख बनाया है।पूर्व में जितेंद्र शुक्ला संभागीय मीडिया प्रमुख के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे। उनके सामाजिक दायित्वों के निर्वहन को देखते हुए महासभा ने नई जवाबदारी सौंपी है।अपनी नियुक्ति पर श्री शुक्ला ने कहा कि महासभा ने जो दायित्व दिया है। उनका वे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।
पंडित जितेंद्र शुक्ला संभागीय मीडिया से छत्तीसगढ़ प्रदेश का मीडिया प्रमुख बने
