आफ़ताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय भवन में क्षेत्रीय विधायक वृहस्पत सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात् विधायक ने सभी उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर क्षेत्र का हाल चाल जाना वही विधयक वृहस्पत सिंह ने महात्मा गांधी एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया। विधयक सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान पार्षद संजय खाखा, पूर्व पार्षद सलीम खान,पार्षद श्रीमती सुंदरमनी मिंज , एल्डरमेन विनोद तिवारी,राजा चौबे,मनोज गुप्ता, कृपा शंकर, चन्द्रमणि पाठक सहित गणमान्यउपस्थित थे।
विधायक वृहस्पत सिंह ने जिला कांग्रेस कार्यालय में किया ध्वजारोहण
