प्रांतीय वॉच

दृष्टिहीन कृृमारी अमृता को मिला सहायक उपकरण स्मार्ट केन डिवाईस, अब चलने-फिरने नही हो रहीं कोई दिक्कत-अमृता 

Share this

समैया पागे/बीजापुर : समाज कल्याण विभाग बीजापुर द्वारा 13 अगस्त 2021 दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने हर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, जिससे उन्हें शारिरिक विकृतियों के वजह से आ रही समस्याओं का समाधान हो रहा है। समाज कल्याण विभाग के योजनान्तर्गत कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदाय योजना से जिले के दिव्यांगजनों को उनके उपयोग अनुसार कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण सामग्री प्रदाय किया जा रहा है । तोयनार निवासी दृष्टि बाधित कुमारी अमृता कुड़ियम जो दोनों आंखों से दृष्टिहीन है। उसे चलने-फिरने में सुविधा पहुंचाने के लिये मास्टर यंत्र के रुप में स्मार्टकेन डिवाईस प्रदान किया गया। जिसकी सहायता से अमृता अब आसानी से चल-फिर लेती है। इसके साथ ही अपने दैनिक क्रियाकलापों का अच्छे से निर्वहन भी कर लेती है। अमृता बताती है कि इस स्मार्टकेन के माध्यम से मैं आसानी से आवागमन कर लेती हॅू। इसके लिए मैं विधायक विक्रम शाह मंडावी एवं कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल का हृदय से आभार व्यक्त करती हॅू जिनके संवेदनशील प्रयास से मुझे यह उपकरण प्राप्त हुआ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *