प्रांतीय वॉच

मुख्य सचिव ने विडियो कांफ्रेसिंग के जरिये ली सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक 

Share this
समैया पागे/बीजापुर : मुख्य सचिव  अमिताभ जैन ने सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक  13 अगस्त 2821को ली। बैठक में मुख्य सचिव ने सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना रोकने के उपाय, भविष्य के सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम योजना, वाहनों में ओवरलोड की जाँच, स्पीड लिमिट डिवाइस पैनिक बटन, चालक लाइसेंस निलंबन, रिफ्लेक्टर-माल वाहक वाहनों कृषि तथा खनिज ढुलाई, फिटनेस जाँच के निर्देश दिए। व्यस्त आवागमन वाले मार्गों के दोनों किनारे स्थित पेड़ों पर रिफ्लेक्टर निर्माण करने को कहा। ट्रामा सेंटर की स्थिति, सभी जिलों में शासकीय तथा निजी एम्बुलेंस की जीपीएस मैपिंग की स्थिति सुनिश्चित करने को कहा। पाठ्यपुस्तक में यातायात शिक्षा, विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता सजगता उन्नयन कार्यक्रम, स्कूल बस संचालन में मानक व्यवस्था स्थापित करने को कहा। बैठक में मृत्यु कारित सड़क दुर्घटना के कारणों की समीक्षा, तेजगति वाहन चालक पर कार्यवाही एवं नियंत्रण हेतु उपाय, दुर्घटना जन्य सड़क खण्डों में नियमित रूप से स्पीड रडार गन के प्रभावी उपयोग से गति नियंत्रण के उपाय, हाईवे पेट्रोलिंग सड़क दुर्घटना के नियंत्रण, सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही, हेलमेट व सीटबेल्ट पर कार्यवाही की उपयोगिता राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्ग पर अवैधानिक पार्किंग व सर्विस लेन पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही, गलत दिशा में वाहन चलाने, यातायात नियमों के उल्लंघनों पर चालानी कार्यवाही, यातायात नियमों के पालन हेतु जगरुकता अभियान, सड़कों पर वाहन चालन को प्रभावित करने वाले साईन बोर्ड को हटाने की कार्यवाही, सड़कों पर वाहन चालकों को प्रभावित करने वाले आवारा पशु को हटाने के संबंध में कार्य योजना बनाने को कहा। जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों से सड़क सुरक्षा, दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु सुझाव की जानकारी ली। इस बैठक के दौरान बीजापुर जिले के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अभियंता सहित परिवहन अधिकारी प्रदीप वैध, सीएमएचओ आरके सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *