रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा के लिए नवम्बर-दिसम्बर 2019 में विज्ञापन जारी हुआ था। 18 सेवाओं के लिए 242 पदों पर भर्ती होना है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा में 3 हजार 804 लोग पास हुए। अब लिखित परीक्षा के मूल्यांकन के बाद इनमें से 732 लोगों को साक्षात्कार के लिए चिन्हित किया गया है। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी जारी किए गए हैं। अब इन 732 लोगों के साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी। आयोग ने बताया है कि साक्षात्कार 2 सितम्बर से शुरू होंगे। उसके पहले मुख्य परीक्षा में पास हुए लोगों को कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। आयोग ने मुख्य परीक्षा में पास हुए लोगों को अगली सूचनाओं के लिए आयोग की वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in/ देखते रहने की सलाह दी है। राज्य लोक सेवा आयोग के मुताबिक मुख्य परीक्षा पास कर चुके लोगों को अब राज्य की 18 सेवाओं में से वरीयता का निर्धारण करना होगा। यह लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जारी एक लिंक के जरिए ऑनलाइन ही करना है। यह वरीयता देने के लिए सूचना अलग से दी जाएगी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग साक्षात्कार में शामिल होने से पहले अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचेगा। इसके लिए साक्षात्कार से एक दिन पहले की तारीख तय हुई है। अभ्यर्थियों को अपने साक्षात्कार की तारीख से एक दिन पहले सभी शैक्षणिक, अधिवास और आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति के साथ आयोग के कार्यालय आना होगा। जिनके दस्तावेजों की जांच नहीं होगी, उन्हें साक्षात्कार में शामिल होने नहीं दिया जाएगा।
इन सेवाओं के लिए होगा चयन
- राज्य सिविल सेवा – 15
- राज्य पुलिस सेवा – 30
- राज्य वित्त सेवा – 11
- खाद्य अधिकारी – 01
- जनपद पंचायत सीईओ – 19
- सहायक परियोजना अधिकारी, पंचायत – 03
- महिला एवं बाल विकास अधिकारी – 01
- सहायक संचालक आदिवासी विकास – 05
- सहायक पंजीयक , सहकारिता – 03
- बाल विकास परियोजना अधिकारी – 09
- अधिनस्थ लेखा सेवा – 27
- सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख – 19
- नायब तहसीलदार – 30
- आबकारी उप निरीक्षक – 12
- उप पंजीयक, वाणिज्यिक कर – 01
- वाणिज्यिक कर निरीक्षक – 17
- सहकारिता विस्तार अधिकारी – 30
- सहायक अधीक्षक, जेल – 09