प्रांतीय वॉच

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने किया गादीरास तहसील भवन का भूमिपूजन

Share this
  • तहसील संबंधी कार्यों हेतु अब गादीरास निवासियों को नहीं जाना पड़ेगा सुकमा
बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गत वर्ष प्रदेश को 23 नई तहसीलों की घोषणा की जिसके फलस्वरूप सुकमा जिले के गादीरास को भी तहसील कार्यालय का दर्जा दिया गया। विगत वर्ष उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने गादीरास तहसील कार्यालय का शुभारम्भ किया था। आज उन्होंने तहसील कार्यालय भवन हेतु विधिवत भूमिपूजन किया। 71.10 लाख की लागत से तहसील भवन गादीरास का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे गादीरास से लगे हुए कोंड्रे, गोंदपल्ली, गोंडेरास, मानकापाल, मारोकी आदि अत्यंत दुर्गम क्षेत्र के ग्रामीणों को बहुत अधिक राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि तहसील का दर्जा मिल जाने से अब गादीरास क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए अधोसंरचनाओं का निर्माण भी तेजी आएगी। जिसका सकारात्मक प्रभाव निश्चित तौर पर ग्रामीणों को मिलेगा। क्षेत्र में यातायात की सुचारू व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों को तहसील से संबंधित कार्य के लिए सुकमा जाना अत्यंत कष्टप्रद था, किन्तु अब गादीरास में तहसील कार्यालय की स्थापना से उन ग्रामीणों को सबसे अधिक लाभ होगा। गादीरास में तहसील कार्यालय की स्थापना से निश्चित तौर पर भूमि से संबंधित कार्य जैसे, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि कार्यों के साथ ही आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र सहित बहुत से कार्य के लिए ग्रामीणों को सुविधा होगी। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *