कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : बिलासपुर से रायपुर आते समय छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की कार को ट्रक के टक्कर मार दिया, हादसे के समय महाधिवक्ता दूसरी कार में सवार थे। घटना में कार में सवार स्टाफ बाल-बाल बच गया। हाईकोर्ट के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा शुक्रवार की सुबह अपनी निजी कार से रायपुर जा रहे थे, वहीं पीछे उनके शासकीय वाहन में स्टाफ व चालक पीछे थे।
सिलतरा स्थित आइकान सिटी के पास छड़ से लदे एक ट्रक ने ओवरटेक करते समय शासकीय कार को ठोकर मार दिया।
इस घटना से बहुत बड़ी अनहोनी टल गई l