प्रांतीय वॉच

महिला पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री को भेजी राखी, शासकीयकरण का किया मांग

Share this

कमलेश रजक/मुंडा : छ.ग. प्रदेश पंचायत सचिव संघ द्वारा इस बार भाई, बहन का बंधन रक्षा सूत्र को विशेष तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया। प्रदेशभर में कार्यरत सभी महिला पंचायत सचिवों ने अपने-अपने हाथ से स्वयं रक्षा बंधन तैयार कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को डाक के माध्यम से भेजा जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू, जिलाध्यक्ष कामता साहू, ब्लाॅक अध्यक्ष बलदाउ साहू, जिला प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा ने बताया कि प्रदेश में कार्यरत सभी महिला सचिवों द्वारा इस बार अनोखे अंदाज में 22 अगस्त को होने वाले भाई, बहनों के प्रेम एवं रक्षा के संकल्प के रूप में मनाये जाने वाले रक्षाबंधन को विशेष अंदाज में मनाने का निर्णय लिया गया है। महिला पंचायत सचिव रक्षा बंधन पर अपने द्वारा तैयार कर भूपेश बघेल का फोटो सहित एक मोनो तैयार कर उसमें 2 वर्ष बाद शासकीयकरण का स्टीकर लगाया गया। पंचायत सचिव डाक के द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय एवं निवास भेज रहे है। साथ-साथ प्रदेश के मुखिया से राखी के बदले पंचायत सचिवों को 2 वर्ष के परिक्षावधि के पश्चात शासकीयकरण का निवेदन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पंचायत सचिव संघ के बैनरतले 26 दिसम्बर से 23 जनवरी तक 11 सौ पंचायत सचिवों के द्वारा विभिन्न चरणों में अपनी एक सुत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन काम बंद, कलम बंद आंदोलन किये थे। जिस पर पंचायत मंत्री टीएस बाबा एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा दिसम्बर 2021 के पूर्व सचिवोें की समस्या दूर कर देने का आश्वासन दिया था। जिसे पुनः याद दिलाने के लिये यह अनुठा पहल किया जा रहा है। पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत अनुसूची 11 में निहित प्रावधान के अनुसार सचिव 29 विभागों का 200 प्रकार से अधिक का कार्य संपादन करते है और पंचायती राज व्यवस्था के सपनों को साकार करने वाले एक प्रमुख कड़ी होने के बाद भी आज 27 वर्षो से कार्य करने के बावजूद उपेक्षित है। रक्षा सूत्र भेजने वालों में श्रीमति सोनी कोसले, सावित्री गीता ध्रुव, सावित्रा पैकरा, सावित्री वर्मा, मोहन बाई पैकरा, पूजा वर्मा, सरोजनी पैकरा, सरिता श्रीवास, भोजमति ध्रुव, ललिता टण्डन, रेखा वस्त्राकार, देवकुमारी राय, शैलेन्द्री यादव, पुष्पा साहू, संगीता मिश्रा, रितु साहू, प्रमुख रूप से है।
सभी सक्रिय एवं संघ के लिये एक विशेष सहयोग के लिये बलौदाबाजार जनपद पंचायत के सचिव संघ के प्रमुख लालाराम वर्मा श्रीकुमार यादव, उत्तम टण्डन, पवन साहू, राजेन्द्र भट मनोज कुमार अग्नि मनोज कुमार परमानंद, देवनारायण, द्वारपाल सेन, लोकनाथ सुरेश कुमार, राजेश, प्रहलाद, महेन्द्र साहू रमेश साहेबलाल, मोहन साहू, तिरथ पाठक, भूषण वर्मा, थानेश्वर, जीधन पटेल ने बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *