
बलरामपुर ब्यूरो (आफताब आलम ) | बलरामपुर जिला मुख्यालय में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सभा समाप्ति के बाद क्षेत्रीय विधायक वृहस्पत सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के महिला पुरुष ने जिला मुख्यालय बलरामपुर के सड़को पर रैली निकाल विधयक के समर्थन में नारा लगाए | आदिवासी समाज के लोगो ने हाथ मे तीर कमान लिये नारा लगाए “एक तीर एक कॉमन सर्व आदिवासी एक समान” , वृहस्पत सिंह विधायक ने भी भरी बरसात के बरसते पानी मे भी अपने समाज के लोगो का साथ नही छोड़े रैली में शामिल रहे जिससे समाज ले लोगो का हौसला बुलन्द दिख विधायक ने सभी को सुभकानये देते हए सभा समाप्ति की घोषणा की |
