प्रांतीय वॉच

हरेली उत्सव में पौधारोपण हुआ हरेली त्योहार संस्कृति है :- राजेंद्र साहू 

Share this

बिलासपुर ब्यूरो (कमलेश लवहात्रे ) | हरेली त्यौहार बड़ी ही उत्साह के साथ मनाया गया ग्राम मोहरा के तेंदूभाटा में एक कार्यक्रम हुआ जहां नांगर जुआडी तथा कृषि औजार की पूजा अर्चना की गई एवम् पौधारोपण किया गया इस अवसर के मुख्य अतिथि छाया विधायक राजेंद्र साहू अध्यक्षता सरपंच श्रीमती मिथिला सिगार ने की इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष झगराम सूर्यवंशी उपाध्यक्ष रूपनारायण बच्छ तथा जिला सचिव साखन दर्वे प्रदेश कांग्रेश पिछड़ा वर्ग के बृजेश साहू तथा मोहन श्रीवास व उत्तरा सक्सेना,क्रांति साहू आदि अतिथि थे | राजेंद्र साहू (डब्बू) ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने हमारी संस्कृति को उभारने एवं उसे बचाए रखने का काम कर रहे हैं हरेली त्योहार हमारे प्रदेश का पहला त्योहार है जो एक संस्कृति धरोहर है ब्लॉक अध्यक्ष झगराम सूर्यवंशी ने कहा कि प्रदेश सरकार के नरवा गरवा घुरवा अऊ बाड़ी को सहेजने का काम हमारी सरकार कर रही है जो हम गांव गरीब के किसान मजदूर के l लिए एक वरदान है आपने हरेली त्योहार की बधाई दी है बृजेश साहू ने भी हरेली त्योहार की महत्ता बताया कार्यक्रम का संचालन पंच सुमित साहू व आभार तीरीथ राम लहरे ने किया इस अवसर पर मदन पांडे ,कमल बच्छ, सचिव संतराम नेताम, इंजीनियर वर्षा गुप्ता उपसरपंच टूकेश्वर पटेल, मनहरण साहू, शारदा प्रताप सिंह ठाकुर, बृहस्पति, सुखसागर रजक, अनिल कुमार, सरपंच प्रतिनिधि कमलेश सिगार, छेदीलाल, रवि मिश्रा, धनपत सूर्यवंशी, राजकुमार सूर्यवंशी, प्रभा यादव, रागिनी पांडे, सहित पंचगव्य ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने गठान की सीमांकन व बेजा कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिए |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *