देश दुनिया वॉच

NEET परीक्षा से पहले 3 छात्रों ने की आत्महत्या… राजनीतिक दलों ने की परीक्षा खत्म करने की मांग

Share this

नई दिल्ली। अक्सर छात्रों में परीक्षा को लेकर भय देखा जाता है। परीक्षा के समय में छात्रों के दिमाग में कई सारे विचार आते है ,छात्र काफी परेशान से हो जाते है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के JEE-NEET EXAM की तारीखों के ऐलान के बाद देशभर में लोगों में काफी नाराजगी देखी गई। एग्जाम का विरोध कर रहे छात्रों को विपक्ष के नेताओं का भी समर्थन मिला, लेकिन तमाम विरोधों के बीच NTA ने यह साफ कर दिया था कि परीक्षा की तारीखों में अब कोई बदलाव नहीं होगा। तय समय पर एग्जाम लिए जाएंगे।

नीट से पहले ही शनिवार को तमिलनाडु में 3 छात्रों ने खुदकुशी कर ली। धर्मपुरी, मदुरई और नमक्कल में एक लड़की और दो लड़कों ने खुदकुशी कर ली। इनकी उम्र 19 से 21 साल के बीच है। वहीं नमक्कल में मोतीलाल ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि वह पहले दो बार NEET दे चुका था।

इसके साथ ही मदुरई में सब इंस्पेक्टर की बेटी ज्योतिश्री दुर्गा ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि परिवार को उसके मेडिकल इंट्रेंस को लेकर बहुत उम्मीदें थीं, पर लड़की परीक्षा को लेकर डरी हुई थी। धर्मपुरी में खुदकुशी करने वाले आदित्य ने पिछले साल नीट दी थी, लेकिन वह क्लियर नहीं कर पाया था। तब से ही वह इस साल परीक्षा देने की तैयारी कर रहा था।

कई छात्रों ने भी परीक्षा ना होने की कही बात 

 

राजनीतिक दलों ने की परीक्षा खत्म करने की मांग

तमिलनाडु में खुदकुशी की घटनाओं के बाद एक बार फिर से नीट का विरोध शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर भी इसका विरोध किया गया। नीट में असफल होने पर तमिलनाडु में खुदकुशी का पहला मामला 2017 में सामने आया था। तब अरैयालुर में अनीता नाम की लड़की ने नीट क्लियर ना कर पाने पर खुदकुशी कर ली थी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *