
(रतनपुर ब्यूरो) शुभम श्रीवास l प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष बिलासपुर जिला प्रभारी मोतीलाल साहू आज शनिवार दोपहर 12:00 बजे रतनपुर पहुंचे रतनपुर आने के पश्चात साहू जी सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया देवी रतनपुर दरबार में पहुंचे व मां महामाया का पूजा अर्चना के साथ-साथ प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की दर्शन लाभ पाने के बाद साहू जी रतनपुर भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया व मां महामाया का चित्र भेंट किया साहू जी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आगे की रणनीति के बारे में कार्यकर्ताओं से चर्चा किया इस दौरान रविंद्र दुबे ,तीर्थ यादव मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अध्यक्ष रतनपुर ज्ञानेंद्र कश्यप,बबलू कश्यप किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष,लव-कुश कश्यप,आतिश ठाकुर,हर्ष पटेल कुणाल सारथी,उषा चौहान ज्वाला कौशिक,नीरज यादव मनोज कश्यप,राजू मानिकपुरी, अखिल गुप्ता,प्रेमांशु तिवारी एवं भाजपा आईटी सेल प्रभारी सुधाकर तंबोली व मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे
