(रायपुर ) | राजधानी के घरों घरों में नमकीन मिक्चर पोपट काफ़ी प्रसिद्ध हैं जहाँ लोग अपने हर परिवारिक समारोह हो या अन्य कार्यक्रम हर व्यक्ति पोपट नमकीन का स्वाद लेना नहीं भूलता।तेलीबांधा के आसपास के लोगों को इस नमकीन का लुत्फ उठाने जहाँ शो रूम के रूप में एक ही स्थान पर सभी प्रकार के स्वाद मिल सके उक्त संस्थान का रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा के मुख्य अतिथि के उपस्थित में दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया गया। श्री जुनेजा ने आसपास के लोगों के लिए उचित मूल्य के साथ शुद्ध व सुविधा पूर्वक इस नमकीन का मिलने की बात कहीं व संचालक को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। प्रमुख रूप से उद्घाटन कार्यक्रम में गजराज पगारिया, किशन मिरानी सहित क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित थे |
- ← केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर के छात्र मानस कन्नोजे ने लाया स्वर्ण पदक
- छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़े धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन सुबह से ही बधाई देने हेतु निवास पर लगा रहा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का ताता →