प्रांतीय वॉच

भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रथम बैठक सम्पन्न

Share this

(रतनपुर ब्यूरो) शुभम श्रीवास l भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का प्रथम एक दिवसीय बैठक महामाया मंदिर के शूट भवन में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में दीनदयाल उपाध्याय , श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवम भारत माता के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसमें बिलासपुर युवा मोर्चा के जिला प्रभारी दीपक सिंह ठाकुर एवं मंडल प्रभारी नरेंद्र यादव जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । इसके पश्चात बैठक को संबोधित करते हुए श्री दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि युवा मोर्चा के साथियों को सड़क पर प्रदेश सरकार के खिलाफ कमर कस के उतरना पड़ेगा और 2023 में भुपेश बघेल को बाहर करना युवा मोर्चा के हाथ मे है मंडल अध्यक्ष तिरिथ यादव ने अपने संबोधन में भुपेश सरकार के वादा खिलाफी एवम बेरोजगारी भत्ता देने के विषय मे सरकार के नाकामियों के बारे में अवगत कराया एवम यादव ने कहा कि संगठन को आगे लेकर जाने में युवा मोर्चा केकार्यकर्ताओ को कंधा से कंधा मिलाकर आगे बढ़ना है और 2023 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनानी है बबलू कश्यप ने कहा कि भारत युवाओ का देश है और हमे गर्व होना चाहिए कि हम एक ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता है जिसने हमेशा राष्ट्रवादी विचारधारा को प्राथमिकता दी है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता युवाओं के मुद्दे पर अब सरकार से आर-पार की लड़ाई के लिए कमर कस चुके है।युवा मोर्चा की बैठक में प्रमुख रूप से लवकुश कश्यप , बबलू कश्यप, भूपचन्द शुक्ला ,सन्तोष तिवारी, सुनील जयसवाल , घनश्याम रात्रे, रोहिणी बैसवाड़े ,अजय महावर , प्रेमलता तम्बोली, सरिता कमलसेन , राजकुमारी बिसेन,सावित्री रात्रे , युवा मोर्चा के ज्ञानेंद्र कश्यप, नीरज यादव, राजू मानिकपुरी, हर्ष पटेल , दीपेश जलकारे,दीपक विजय, कुनाल सारथी , हरि यादव, दुर्गेश तम्बोली, संजय यादव, शंकर राव , आतिश ठाकुर, रामा जयसवाल , दीपक मानिकपुरी , बरकत अली, जयप्रकाश कश्यप ज्वाला कौशिक रतनपुर भाजपा आईटीसेल प्रभारी के सुधाकर तम्बोली सहित मंड़ल के समस्त कार्यकर्ताओं ने उपस्तिथ होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *