प्रांतीय वॉच

सोसायटियों में डी ए पी और यूरिया की कमी किसान बाजार से उचे दर पर खाद खरीदने को मजबूर: संतोष उपाध्याय

Share this
अनीश सोलंकी/छुरा : प्रदेश भर में बारिश के साथ किसानी कार्य जोर शोर से शुरू हो चुका है वही किसान खाद यूरिया डी ए पी के लिए सोसायटियों का चक्कर लगा रहे पर सोसायटियों में डी ए पी यूरिया नही मिलने के कारण किसान बाजार से उचे दर पर डी ए पी यूरिया खरीदने पर मजबूर है उक्त बातें राजिम के पूर्व भाजपा विधायक श्री सन्तोष उपाध्याय ने कही है। श्री उपाधयाय ने  प्रदेश के कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सिर्फ किसानो हितैसी होने का ढोंग रच रही है जब कि किसानों की समस्याओं से उन्हें कोई लेना देना नही है आज किसान अपने खेत मे यूरिया और डी ए पी डालने के लिए निजी दुकानों से यूरिया औऱ डी ए पी खरीदने को मजबूर है सरकारी गोदाम खाली पड़ा है जबकि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है यहां पर सबसे ज्यादा धान की खेती होती है जिसके लिए यहां के किसानों को डी ए पी और यूरिया की जरूरत होती है किसानों को डी ए पी और यूरिया शासन के माध्यम से सोसायटियों से मिलता है लेकिन बड़ी ही विडम्बना है कि प्रदेश की भूपेश सरकार किसानों को खाद डी ए पी यूरिया सही समय मे उपलब्ध नही करा रही है जिसके चलते आज किसान मजबूरी में उचे दामो पर निजी खाद दुकानों से डी ए पी और यूरिया खरीद रहे है। श्री उपाध्याय ने सरकार पर सरकारी योजना में जमकर भरस्टाचार आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह बिहार में चारा घोटाला हुआ था उसी तरह छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला हो रहा है छत्तीसगढ़ में चल रहे विधानसभा सत्र में सरकार द्वारा बताया गया कि बारिश के कारण लगभग 11 करोड़ का गोबर बह गया जो हजम होने वाली बात नही है बड़ी बड़ी घोषणा करने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मामले में असफल होती नजर आ रही है। श्री उपाध्याय ने आगे कहा कि अगर सरकार द्वारा जल्द ही डी ए पी और यूरिया सोसायटियों के माध्यम से नही पहुचाया गया तो भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में किसानों के हित के लिए सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *