क्राइम वॉच

प्रधानपाठक पर चाकू से प्राण घातक हमला, लहूलुहान हालत में सड़क पर तड़प रहा था शिक्षक, आम नागरिकों के सहयोग अस्पताल पहुचाया गया

Share this

अनीश सोलंकी/छुरा : छुरा मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर जुनवानी के पास अज्ञात बदमाश ने प्रधानपाठक पर चाकू से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है घटना सोमवार 11 बजे की बताई जा रही है अज्ञात बदमाश ने शिक्षक पर चाकू से प्राण घातक हमला कर दिया ,जिससे शिक्षक की हालत गभीर है। बता दे कि पूरा मामला गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के अंतर्गत जुनवानी जंगल कुड़हिपथरा के आसपास की है। शिक्षक हेमू राम साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला स्कूल मंडेली प्रधापाठक के पद में पदस्थ है। रोज की तरह अपने स्कूल जा रहे थे। कुड़हिपथरा के पास सड़क पर खड़े होकर फोन पर बात कर रहे थे उसी दरमियान अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शिक्षक हेमू राम साहू पर चाकू से जान लेवा हमला कर दिया। हमले से घायल शिक्षक वही सड़क किनारे तड़पता रहा। जिसे रास्ते से गुजरने वाले आम नागरिकों के सहयोग से नयापारा राजिम अस्पताल पहुचाया गया जहां शिक्षक का इलाज जारी है। हालत को देखते हुए घायल शिक्षक को रायपुर रिफर कर दिया गया जंहा उनकी हालत नाजुक बताया जा रहा है। शिक्षक के बारे में ग्राम मड़ेली ग्रामीणों से बातचित करने पर बताया गया कि शिक्षक हेमुराम साहू मडेली मिडिल स्कूल में प्रधापाठक पद पर पदस्थ है वे बड़े ही सीधा साधा व,सरल स्वभाव, मृदुभाषी,व्यक्ति है। 02 अगस्त से स्कूल खुलने पर आज अपने स्कूल जा रहे थे। वही एक शिक्षक पर प्राण घातक हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है घायल शिक्षक हेमुराम राम साहू भेंडरी लोहरसी के निवासी बताये जा रहे है। जिनके 2पुत्र, 2 पुत्रिया बताये जा रहे है। वही नजदीकी थाना छुरा प्रभारी से जानकारी लिया गया तो पता चला कि इस घटना के बारे में उनके थाने में कोई मामला नही आया है। घटना की रिपोर्ट समाचार लिखे जाने तक थाने में दर्ज नही कराया गया था इस घटना के बारे में कहा जाए तो मामला क्या है। इसकी पूरी जानकारी घायल हेमुराम राम साहू ही बता सकते है। लेकिन उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *