संतोष ठाकुर/तखतपुर l अन्तरराष्ट्रीय मित्रता दिवस या फ़्रेण्डशिप डे प्रत्येक वर्ष अगस्त के प्रथम रविवार को मनाया जाता है। सर्वप्रथम मित्रता दिवस 1958 को आयोजित किया गया।इस साल फ्रेंडशिप डे, रविवार 1 अगस्त 2021 को मनाया गयाl जिस तरह पिता के लिए फादर्स डे और मां के लिए मदर्स डे समर्पित होता हैl उसी प्रकार दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप डे समर्पित होता हैl फ्रेंडशिप डे के अवसर पर नगर के ब्लाॅक कालोनी के लोगो ने विभिन्न आयोजनों के साथ एक-दुसरे के हांथो में बैंड रिंग बाँध कर दी बधाई ।वही फ्रेंडशिप डे पर विभिन्न खेलो का आयोजन गीत- संगीत के साथ ग्रीटिंग कार्ड, फूल और चॉकलेट ,गिफ्ट भी दी गई ।
फ़्रेण्डशिप डे: नगर मे लोगो ने विभिन्न आयोजनों के साथ बैंड रिंग बाँध कर दी बधाई
