प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह का खिलाड़ियों ने किया सम्मान

Share this

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : रेल परीक्षेत्र में खेल संघों के पदाधिकारी, खिलाड़ियों एवं वरिष्ठ जनों के द्वारा छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य विंग सिंह जी का सम्मान किया गया l वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा जिले में योग को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा योग कैंप आयोजित करने हेतु सुझाव छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री रविंद्र सिंह को दिया गया जिससे इस करोना काल में लोग योग के माध्यम से स्वस्थ रह सकें। नवनियुक्त छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री रविंद्र सिंह द्वारा खिलाड़ियों एवं खेल संस्था से जुड़े सदस्यों को योग के माध्यम से प्रत्येक मोहल्ले जिला एवं प्रदेश में लोगों योग के माध्यम से स्वस्थ करने समय-समय पर योग शिविर आयोजन करने की बात कही। एवं करोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए आंतरिक रूप से मजबूत होने के लिए योग एक अत्यंत कारगर अभ्यास है। इसलिए योग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन खिलाड़ियों को दिया गया। समय-समय पर जिले एवं मोहल्ला के अनुसार योग प्रशिक्षक लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही छत्तीसगढ़ शासन के ओर से योग संस्थाओं को दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ बिलासपुर जिला एवं पूरे प्रदेश में प्रदान करने की बात कही। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश तैराकी संघ के संयुक्तसचिव हेमंत सिंह परिहार । बी.एस.यादव सदस्य क्षेत्रीय ZRUCC . एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश हॉकी संघ के संयुक्त सचिव अमिताभ मानिकपुरी। बिलासपुर जिला हॉकी संघ के सचिव रवि पारीक जिला एथलेटिक संघ के सदस्य श्रीनिवास राव, बिलासपुर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष उत्तम साहू संचालक गंगा श्री जिम,नवीन कुमार प्रशिक्षक बिलासपुर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन। सागर सिंह परिहार आयुष तिवारी, गोपी संतोष, दिनेश सिंह ठाकुर, सुभाष कुमार, बी अनिल कुमार, सुनील पटेल, बलराम , राहुल खरे एवं अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी गण उपस्थित रहे। यह बिलासपुर जिला बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष देवेंद्र राठौर द्वारा दी गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *