आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर मेंअनुसूचित जनजाति आयोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के बलरामपुर आगमन पर अजाक्स संघ जिला बलरामपुर के द्वारा सौजन्य भेंट कर स्वागत किया गया | वही संघ की ओर से प्रमोशन में आरक्षण बहाल की मांग एवं पूर्व मे बायोमेट्रिक मशीन से शिक्षको की उपस्थिति लेकर राजपुर ब्लॉक के शिक्षको के लगभग पैतिस लाख रुपया का भुगतान आज तक नहीं होने पर तत्काल भुगतान की मांग भी संघ की ओर से की गई तथा समाज प्रमुख के बैठक में भी भाग लेकर विभिन्न समस्यायों पर चर्चा कर संघ की ओर से अवगत कराया गया। बैठक में अजाक्स संघ के ओर से सरगुजा संभाग के संरक्षक हेमंती प्रजापति, अध्यक्ष भोला राम राही,उपाध्यक्ष बिपता राम,सचिव शिव प्रसाद रवि,तथा छ: विकास खंड के अध्यक्ष – शंकर गढ़ से फबियानुस बड़ा,वाड्फनगर से बाबूलाल सुमन,सचिव सीताराम हीरा,कुसमी से संदीप कुमार व ओमप्रकाश सोनवानी बलरामपुर से साकेत कुमार रवि , हरेंद्र रवि एवं संघ के सदस्य उपस्थित थे।
बलरामपुर दौरे पर आए भानु प्रताप सिंह से अजाक्स संघ ने से भेंट कर संघ की ओर से अपनी मांग रखी
