चिरमिरी/ कोरिया (भरत मिश्रा) । नगर पालिक निगम चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष संतोष कुमार सिंह ने नगर पालिक निगम चिरमिरी की अध्यक्ष को पत्र लिखकर सामान्य सभा शीघ्र से शीघ्र लगभग दस दिनों के अंदर बुलाने की मांग व अनुरोध किया है । संतोष ने अपने पत्र में उल्लेखित किया कि, देखने में आ रहा है कि प्रदेश के लगभग सभी नगरपालिक निगमों व नगरपालिका नगरपंचायत में सामान्य सभा की बैठक संपन हो चुकी है, लेकीन इस संदर्भ में नगरपालिक निगम चिरमिरी में कोई पहल कार्यवाही या बैठक न होने से प्रदेश में नगरनिगम चिरमिरी की छवि दागदार होती जा रही है, मेरा व जन मानस का यह मानना है कि महापौर व आयुक्त की टीम द्वारा भ्रष्ट व निगम विरुद्ध कार्य कराये जाने के चलते ही सामान्य सभा की बैठक से बचने का प्रयास किया जा रहा है, यदि दस दिनों के अंदर नगरनिगम चिरमिरी में सामान्य सभा की बैठक आमंत्रित नहीं की जाती है तो इन आरोपों की पुष्टि मान ली जायेगी। संतोष ने मांग की है कि, निर्धारित दिवस के अंदर सामान्य सभा की बैठक आयोजित कर अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करें । नहीं तो अपने सहयोगियों के साथ आपके कक्ष के समक्ष धरने पर बैठने के लिए विवश हो सकता हूँ जिसकी समस्त जबावदारी आपकी होगी। नगर पालिक निगम चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष संतोष कुमार सिंह ने उक्त पत्र की प्रतिलिपि प्रमुख सचिव छ.ग शासन, कोरिया कलेक्टर, आयुक्त नगर पालिक निगम चिरमिरी, अनुविभागीय अधिकारी चिरमिरी को भी प्रेषित किया है ।
ननि चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष ने सामान्य सभा दस दिनों के अंदर बुलाने की मांग की
