प्रांतीय वॉच

शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर की मुस्कान मंडावी ने राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

Share this
■ राज्य स्तरीय समर स्किल कंपटीशन में द्वितीय स्थान
अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर समग्र शिक्षा अभियान रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रम में ट्रेनिंग पार्टनर इंड किड्स एडू ट्रेन के द्वारा वर्तमान स्थिति के अनुसार विद्यार्थियों में कौशल विकास को निखारने के लिए विभिन्न गतिविधियों का दिनांक 14.07.2021 से 19.07.2021 तक ,(पांच दिवसीय) कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 229 विद्यालयों के विद्यार्थी के द्वारा क्विज प्रतियोगिता, कुकिंग, वाद विवाद, टैलेंट हंट (डांसिंग सिंगिंग) ड्राइंग एंड हैंडीक्राफ्ट, में डिजिटली जुड़कर बच्चों ने अलग-अलग गतिविधियों में अपना हुनर दिखाया इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिंगिंग कंपटीशन में शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा कुमारी मुस्कान मंडावी ने छत्तीसगढ़ राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कांकेर जिले सहित विद्यालय का मान बढ़ाया। इस कंपटीशन में प्रथम स्थान पर भांनबेड़ा की छात्रा दीपिका रेड्डी एवं तृतीय स्थान पर रायगढ़ की भोज कुमार यादव रही। कुमारी मुस्कान मंडावी व्यवसायिक विषय ब्यूटी एंड वैलनेस विषय में अध्ययनरत है विषय की शिक्षिका श्रीमती भावना कुंभकार के सहयोग एवं मार्गदर्शन से सिंगिंग कंपटीशन में स्थान प्राप्त हुआ शहीद राम कुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के प्राचार्य  सविता पोया सहित विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ एक छात्रा का उत्साह वर्धन करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *