मुंगेली : छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री व मुंगेली जिला के प्रभारी मंत्री जगत गुरु गुरु रूद्र कुमार के जन्मदिन के अवसर पर रायपुर स्थित सरकारी आवास पर जन्मदिन की बधाई देने के बाद आशीर्वाद मिला इस अवसर पर सुनील नार्गव, राजकुमार जोगन्स, राजेश खन्ना, मोहले अस्वनी, नवरंग, मंगतू सिंह, सनत कुमार, राजेन्द्र रूपेश, शेषनारायण सिंह, नरेंद्र, राहुल, बलदेव सिंह, मया राम आदि रहे l

