कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम के आह्वान पर प्रदेश सरकार के स्वर्णिम ढाई वर्ष के कार्यकाल मे जनहित मे लागू किये गये योजनाओ को जिलाध्यक्ष अनिता लव्हात्रे के निर्देशानुसार बिलासपुर लोकसभा के अंतर्गत जन-जन तक लाभ दिलाने के लिए समस्त योजनाओ की जानकारी दी जा रही है । इसी कडी मे बेलतरा विधानसभा कि महिला ब्लॉक अध्यक्ष मधु पवन निर्मलकर ने माननीय मुख्यमंत्री से भेट कर महिला कांग्रेस द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी दी साथ ही बनाये गये पाम्पलेट को दिया ।
प्रदेश सरकार के जनहित मे लागू समस्त योजनाओ की जानकारी पंहुचा रही जन-जन तक जिलाध्यक्ष अनिता लव्हात्रे

