प्रांतीय वॉच

महापौर ने किया वार्ड 18 और 19  का निरीक्षण, वार्डवासियों से हुए रूबरू

Share this
  • -महापौर धीरज बाकलीवाल  शहर के सभी वार्डो का दौरा कर वार्डो की समस्याओं का कर रहे है निराकरण
  • -वार्ड 18 जवाहर नगर और शक्ति नगर में सफाई अव्यवस्था देख महापौर ने सुपर वाइजर पर जताई नाराजगी

तापस सन्याल/दुर्गं : आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड 18 जवाहर नगर और 19 में सड़क नाली एवं बिजली पानी आदि समस्याओं का संज्ञान लेने पहुंचे।जहां वार्ड पार्षद से मिलकर उनके वार्ड में जवाहर नगर खेल मैदान के आस पास सफाई व्यवस्थाओं को लेकर नाली में कचरा मलमा को अच्छी तरीके से सफाई कर निकासी के लिए जगह बनाई।वही अरविन्द्र मोहबे के घर के पास गढ्ढे को ठीक करने के लिए कहा गया जवाहर नगर स्थित अधूरे पड़े सोमनाथ मंदिर परिसर में पाथवे निर्माण कार्यों की जानकारी ली और इंजीनियर से अधूरे निर्माण कार्यो तेजी लाने के लिए निर्देश दिए अंबेडकर आवास,चपरासी  प्लाट के पास नाली, शक्ति नगर सुलभ शौचालय के पास सीमेंटीकरण कार्यो और पुलिया कार्य के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। महापौर धीरज बाकलीवाल ने पूरे वार्ड का पैदल दौरा किया उनके साथ पार्षद श्रीमती निर्मला साहू,काशीराम रात्रे,देवनारायण चन्द्राकर, पार्षद सतीश देवांगन,अमित देवांगन,श्रीमती रत्ना नारमदेव,सहायक अभियंता वीपी मिश्रा,उपअभियंता श्रीमती अर्पणा मिश्रा,मोहित गुप्ता,स्वच्छता निरीक्षक राजेन्द्र सर्राटे, मनीष यादव पूर्व पार्षद दिलीप साहू,अमृत मिशन के ठेकेदार ओर अन्य  उनके साथ रहे।जवाहर नगर और शक्ति नगर में सफाई अव्यवस्था देख महापौर ने जताई नाराजगी,सफाई व्यवस्था और अधिक बेहतर बनाने के लिए निर्देश,आदित्य नगर मुख्य मार्ग सड़क किनारे कचरे का ढेरो को हटाने के लिए भी कहा गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *