अक्कू रिजवी/कांकेर : कलेक्टर काँकेर के निर्देश पर अपर कलेक्टर और एस डी एम काँकेर के द्वारा पटौद लैम्पस का निरीक्षण किया गया।इस दौरान लैम्प्स प्रबंधक से बीज उर्वरक एवं कृषि आदान सामग्री की जानकारी ली गयी तथा राजीव गांधी न्याय योजना में आवेदनों की स्थिति तथा वर्मी कंपोस्ट के वितरण का जायजा लिया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर लैम्प्स प्रबंधक जी एल गोस्वामी,ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी मुलेश उइके पटवारी संजय यादव ऑपरेटर गीतेश साहू को खरीफ कार्यक्रम के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए ।
अपर कलेक्टर और एस डी एम काँकेर के द्वारा पटौद लैम्पस का किया निरीक्षण
