सन्नी खान/बालोद : बालोद जिले में फर्जी पत्रकरो के द्वारा अवैध वसूली को लेकर हिन्द सेना हुई लामबंद हिन्द सेना के प्रदेश संयोजक ने कहा कि बालोद जिले में कुछ फर्जी पत्रकरो के द्वारा लोगो से अवैध वसूली की शिकायत आयी है,जिसके लिए हमने जन सूचना अधिकारी और प्रभारी मंत्री से शिकायत की है,बालोद जिले में ऐसे बहुत से पत्रकार है जो ईमानदारी से अपना काम करते है,लेकिन कुछ दलाल नुमा पत्रकार जो सिर्फ अपना जेब भरने का काम ही करते है,ये शिकायत सिर्फ उनके लिए है,प्रदेश संयोजक तरुण नाथ योगी ने कहा कि हम ऐसे पत्रकरो के खिलाफ हमेशा खड़े रहेंगे,
बालोद जिले में बहुत से पत्रकार है जो, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से संबंधित है इनमें से कई पत्रकार कई आपराधिक मामलों में सूचीबद्ध है, और कुछ पत्रकार तो फरारी काट चुके है और ,जिनमें से कई लोगों के ऊपर कार्यवाही हो चुकी है और कई लोगों के ऊपर कार्यवाही करना बाकी है ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के पत्रकार पर न्याय उचित कार्यवाही करते हुए ( लोकतंत्र ) संविधान के चौथे स्तंभ पत्रकारिता को कलंकित होने से बचाया जा सके और स्वच्छ छवि के लोगों को सही काम करने में कोई बाधा उत्पन्न ना हो।
समाज सेवी संगठन हिंद सेना ने मांग की है कि अगर कोई भी ऐसे पत्रकार जो आप लोगो को अपनी आईडी दिखा कर आप को डराते हैं या धमकाते हैं या झूठी खबर बनाने का बात करते हैं उसके बाद आपसे पैसे की मांग करते हैं तो आप से अपील है उसका वीडियो बनाएं हमसे संपर्क करें तुरंत उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में युवा ब्रिगेड जिलाध्यक्ष प्रमोद सारडा बालोद ब्लाक अध्यक्ष शैलेंद्र साहू ,आईटी सेल बालोद ब्लाक अध्यक्ष कुमारी देवश्री साहू जिला संगठन मंत्री विशिष्ट साहू अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इम्तियाज अहमद युवा ब्रिगेड सह महामंत्री करण सोनी।
युवा ब्रिगेड जिला अध्यक्ष प्रमोद सारडा ने कहा आए दिन कहीं ना कहीं से लोगों को परेशान करने का नया तरीका ढूंढ लिया है कभी किसी बोलते हैं तुम ठेकेदारी कर रहे हो तो मेरे घर में एक गाड़ी रेत गिरा दो, लोग तरसते हैं।
हिंद सेना छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी अनीष राजपूत ने कहा ऐसे पत्रकारों पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए जो लोकतंत्र सविधान का चौथा स्तंभ को कलंकित कर रहे हैं जिससे लोगों को डर लगे हुए हैं।
समाज सेवी संगठन आप सभी से मांग करती है ऐसे लोग से ना डरे ना घबराए क्योंकि यह लोग आपसे पैसा लेने के लिए सबसे पहले एक खबर बना कर आपको पर्सनल व्हाट्सएप करेंगे उसके बाद आपको डर दिखाएंगे यह खबर चला दूंगा बदनाम हो जाओगे तो ऐसे लोगों से ना डरे आप लोग सामने आए आपको पैसों को भी आता है या डराते धमकाते हैं तत्काल उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं हमारी संगठन हर जगह आपकी साथ देगी l
जिले में फर्जी पत्रकरो के द्वारा बढ़ती अवैध वसूली को लेकर हिन्द सेना ने की प्रभारी मंत्री से शिकायत
